जालौर शहर में चार सेंटर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवावर्ग ( महिला एवं पुरुष ) ने उत्साव के साथ कुल 348 वैक्सीन का टिकाकारण




जालौर शहर में चार सेंटर पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवावर्ग ( महिला एवं पुरुष ) ने उत्साव के साथ कुल 348 वैक्सीन का टिकाकारण

जालौर   उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर की दिशा निर्देशन में जालोर शहर के चारो सेंटर पर कुल 348 वैक्सीन का हुआ टिकाकरण। कोरोना वेक्सीनेशन के दौरान जालोर शहर में रा उ प्रा वि हनुमान शाला में 128, रा उ प्रा वि रामदेव कॉलोनी में 33, बापू बाल मन्दिर में 156, ट्रोमा होस्पिटल में 31 इस तरह चारो सेंटर पर कुल 348  वैक्सीन का टीकाकरण प्रातः 8 से 2 बजे तक हुआ। नूर महोम्मद ने बताया कि ट्रोमा सेंटर पर -  कोवेक्सिन व शेष तीनो सेंटर पर -कोविडसील्ड का टिकाकरण दिनांक 2 अगस्त से 7 अगस्त तक नियमित रूप से होगा । वही बूथ लेवल अधिकारी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर सर्वे किया और वेक्सीनेशन के लिए लोगो को प्रेरित भी किया। चारो सेंटर के प्रभारी -वचनाराम  प्र/अ, मोहनलाल परमार प्र/ अ,जॉली सिस्टर,हकमाराम व. अध्या, उनके साथ चारो सेंटर पर बूथ लेवल अधिकारी, बीएलओ बाबू खान , पुलिस के जवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,व  मेडीकल की टीम के प्रयास से शांति पूर्वक टिकाकरण हुआ।

वैक्शीनेशन शिविर शुरू 

जालौर शहर में 2 अगस्त से वैक्सीन शिविर शुरू होंगे । उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सभी आयु वर्ग के लोगों को 2 अगस्त से 7 अगस्त तक वैक्सीन लगाने के लिए शिविर ट्रोमा सेंटर, बापू बाल मंदिर , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेव कॉलोनी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमान शाला में लगा ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook