माली समाज मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण
जालौर शहर के माली समाज मुक्तिधाम सिरे मंदिर रॉड पर समाज बंधुओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया I मुक्तिधाम व्यवस्थापक हिम्मताराम सुंदेशा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बन्धुओ द्वारा एक एक वर्ष लगाया।साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि वह इस मौसम में ओर भी कही स्थानों पर वृक्ष लगाएंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में माली समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष सांवलाराम साँखला माली समाज महासमिति ठाकुरद्वारा अध्यक्ष प्रेमाराम माली मुक्तिधाम व्यवस्थापक हिम्मताराम माली एडवोकेट सुरेश सोलंकी पार्षद दिनेश महावर मंगलाराम साँखला प्रकास सुंदेशा मदन सुंदेशा गोपाराम सुंदेशा मंगलाराम गहलोत जसाराम सुंदेशा हरीश गेहलोत रतनाराम महेंद्र गहलोत गोविंदलाल सहित कहि समाज बन्धु उपस्थित थे।
Tags
jalore