भाजपा महिला मोर्चा की कार्याशाला का जयपुर में हुआ समापन
प्रदेश की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक के बारे में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी ने बताया कि मैने भी बैठक में भाग लिया बैठक में मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की गई । बैठक में विशेष रूप से महिलाओं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ोओं , सुरक्षित मातृत्व आश्वासन , सुमन योजना , फी सिलाई मशीन योजना , महिला शक्ति केन्द्र योजना , सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया । गहलोत सरकार के बारे में बताया की यह सरकार निकम्मी हो चुकी हैं महिलाएँ इस सरकार से तंग आ चुकी हैं अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर हैं । इसके पश्चात् बैठक में कोरोना जैसी महामारी पर भी चर्चा की और बताया की आज देख के शक्तिशाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इस बिमारी का मजबूती के साथ सामना किया हैं इस बिमारी ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया हैं लेकिन आज केन्द्र की मजबूत मोदी सरकार ने पूरी तरह से काबु पालिया है । बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर , प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी , महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुजा कपिल , राज्यसभा सदस्य भारती बेन , विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया , महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंदड़ा , राष्ट्रीय मंत्री दीप्ति रावत , राष्ट्रीय मंत्री अलकासिंह गुर्जर , पूर्व मंत्री अनिता भदेल , जालोर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं अपने विचार व्यक्त किये ।
Tags
Jaipur