आज को 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



आज को 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर  220 केवी जीएसएस लेटा पर लाईनों की मरम्मत व रखरखाव के कारण इससे जुड़े गांवों में 28 अगस्त, शनिवार को 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा ने बताया कि 220 केवी जीएसएस लेटा पर लाईनों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण लेटा, गोदन, बादनवाडी, भंवरानी व नारणावास जीएसएस से जुड़े हुए समस्त गांवों में 28 अगस्त, शनिवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बते तक 3 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
और नया पुराने