जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
जालोर जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम कर जालोर के विकास का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने जिले में युवाओं में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कार्यवाही करने, कार्यशालाएं आयोजित करने और बीट कांस्टेबल स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए कार्य करने की बात कही। जिला प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि आमजन की समस्याओं को दूर करते हुए पात्र लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी दिनों में पानी-बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विद्युत व जल आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, क्षतिग्रस्त सड़कों सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं को रखा जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सड़कों की इण्टरलॉकिंग, ग्रेवल सड़क,नरेगा आदि विषयों पर चर्चा करते हुए विभिन्न मुद्दों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने साधारण सभा की बैठक से सम्बंधित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी एवं अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया ने जिले में कानून व्यवस्था, सीएलजी बैठकों आदि की जानकारी दी। जिला परिषद सदस्यों ने कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन काम करने पर प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख पेपी देवी, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य,जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, पंचायत समिति के विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Tags
jalore