भारत की स्वतंत्रता की वर्ष गांठ (इंडिया@ 75) के अंतर्गत आयोजित


एक आईना भारत
पाली सिटी,

भारत की स्वतंत्रता की वर्ष गांठ (इंडिया@ 75) के अंतर्गत आयोजित


 पाली सिटी,आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2021) के अवसर पर हर घर झण्ड़ा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरात्व विभाग की और से इस संबंध में दिए गए निर्देशों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 15 अगस्त से पहले हर घर झण्ड़ा वितरण की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भाटी ने झण्ड़ा वितरण के लिए नगर परिषद के अधिकारियों के दायित्वों का निर्धारण किया। उन्होंने कहा कि निकायों की और से सभी पार्षदों को मौहल्लावार झण्ड़ें वितरित किए जाए। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधयों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपने घरों पर अनिवार्य रूप से झण्ड़ा रोहण करेंगे। बैठक में गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक केवलचन्द गुलेच्छा ने प्रत्येक घर व भवन पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के निर्धारित नियमों, भारतीय झण्ड़ा संहिता 2002 की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने, उल्लेखनीय है कि भारतीय झण्ड़ा संहिता 2002 के अनुसार आमजन द्वारा भी ध्वजारोहण किया जा सकता है लेकिन इस संबंध में भारतीय झण्ड़ा संहिता 2002 एवं राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में वर्णित प्रतिबंधों की पालना आवश्यक है। झण्ड़ा रोहण करने के संबंध में आमजन, महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठन एवं अन्य संगठनों को विभिन्न माध्यमों से प्रेरित करने की जरूरत जताई। 
बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों में आमजन तथा महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर 14 अगस्त सायं 4 से 5 बजे के बीच नया बस स्टेण्ड़ परिसर में श्रमदान किया जाएगा। बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार विमर्श करने के बाद इनमें आमजन की अधिकाधिक भागीदारी पर जोर दिया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।
बैठक में जिला गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक जीवराज बोराणा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, राजस्व अधिकारी पवन मीणा, गांधी दर्शन समिति उपखण्ड़ सह संयोजक आमीन अली सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
और नया पुराने