आजादी के अमृत महोत्सव में एनसीसी कैडेट्स ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जालोर आजादी के अमृत महोत्सव में अगस्त क्रांति पर आयोजन की कड़ी में वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्मारक तक मार्च निकालकर श्रमदान कर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महावि़द्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. बंशीलाल दर्जी ने बताया कि 4 राजस्थान ई कम्पनी सिरोही के निर्देशानुसार सीनियर डिविजन के छात्र एवं छात्राएं एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर महाविद्यालय से रेलवे स्टेशन तक मार्च निकालने के पश्चात् शहीद स्मारक परिसर पर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई की। कार्यक्रम में उपस्थित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज दवे ने एनसीसी कैडैट्स को ''एकता एवं अनुशासन'' के मूल मंत्र के साथ राष्ट्र के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही। जूनियर डिविजन के एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी ने स्वतंत्रता आंदोलन के वीर शहीदों को नमन करते हुए एनसीसी कैडेट्स को सेना को कैरियर के रूप में चुनने का आव्हान किया। समारोह के समस्त एनसीसी कैडेट्स सहित अतिथियों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स रमेश शर्मा, भीमसिंह, खेतसिंह, आसुराम, रेखा माली, मकनपुरी, प्रीति रावल, वसुन्धरा, भावना, रिंकू, शाहिना सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
Tags
jalore