75वें स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षिका शालू मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
आहोर उपखण्ड क्षेत्र के आईपुरा पंचायत के सराणा गाँव की शिक्षिका शालू मिश्रा का उपखंड स्तर पर 75वें स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह के अंतर्गत उत्कृष्ट साहित्य लेखन के क्षेत्र में एसडीएम मासिंगाराम जाँगिङ एवं विधायक छगनसिंह राजपुरोहित द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कारण से क्या पत्र देकर सम्मानित
शालू की बहुत सी रचनाएं भारत के 17 से अधिक राज्यों में राजस्थान, यूपी,एमपी, उत्तराखंड, बिहार,हरियाणा,दिल्ली, पंजाब, असम, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,ट्रू मीडिया, जय विजय पत्रिका (लखनऊ) डिप्रेस्ड पत्रिका (मथुरा), हम हिन्दुस्तानी,न्यूयॉर्क (अमेरिका)साहित्यनामा पत्रिका,साहित्य तरकश, साहित्य दर्पण पत्रिका (दुबई) में तीन बार,लोकचिंतन पत्रिका(बिहार), साहित्यपीडिया पत्रिका,सरस्वती सुमन(देहरादून),
शिविरा पत्रिका(राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड),मरुगंगा पत्रिका, (भोपाल )की साहित्य समीर दस्तक नई आवाज,मरु नवकिरण, रत्नावली(दिल्ली), बरनदूत,संगिनी पत्रिका आदि एवं राजस्थान के विभिन्न जिले की विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीयकरण पत्र-पत्रिकाओं में 900 बार से ज्यादा बार प्रकाशित हो चुकी है।
Tags
ahore