एक आईना भारत
पाली सिटी,
राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम।
पाली सिटी,माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, पाली के आदेशानुसार नगर परिषद्, पाली एवं वन विभाग के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15.08.2021 को राजकीय किशोर एवं संप्रेक्षण गृह, पाली, ताल्लुका मुख्यालयों, न्यायालय परिसरों, राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री एम. आर. सुथार, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), पाली ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण को बताया कि वृक्षारोपण पर्यावरण को संतुलित कर मानव के अस्तित्व की रक्षा करने में सहायक हैं, लेकिन मनुष्य अपने विकास के लिए पेडों की कटाई व पर्यावरण का दोहन करवा रहा हैं, जबकि हमारा अस्तित्व एवं जीवन स्वस्थ प्राकृतिक पर्यावरण पर निर्भर हैं। वृक्ष हमारे पर्यावरण एवं पृथ्वी की रक्षा के लिए अतिआवश्यक हैं।
श्री आरिफ मोहम्मद खान चायल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 15.08.2021 को किया गया हैं। श्री चायल ने बताया कि वृक्षों की संख्या घटने से वायु प्रदूषण की मात्रा बढी हैं। वृक्ष वायु के प्राकृतिक शोधक होते हैं, ये वायु से हानिकारक कार्बनडाई ऑक्साईड का शोषण कर लाभदायक ऑक्सीजन छोडते हैं। संतुलित पर्यावरण के लिए किसी बडे क्षेत्र के एक तिहाई हिस्स्े पर वनों का होना आवश्यक माना जात हैं, लेकिन वर्तमान समय में वन इस अनुपात में नहीं रह गए हैं। इसके हानिकारक परिणाम सर्वत्र दृष्टिगोचर हो रहे हैं। अतः वर्तमान परिस्थितियों एवं समय की आवश्यकता हैं कि अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करें। को दृष्टिगत रखते हुए धरती पर वृक्षो की पर्याप्त संख्या का होना बहुत आवश्यक हैं। अभियान के तहत पाली न्यायाक्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों, पैरालीगल वॉलियन्टर्स, पैनल अधिवक्तागण के सहयोग से स्थानीय निकायों, पंचायत समितियों, गा्रम पंचायतों, कारागृहों, आश्रय गृहों, विधिक सेवा क्लिनिकों, विधिक साक्षरता क्लबों, विधि महाविद्यालयों आदि में वृक्षारोपण किया जायेगा।
इस मौके पर श्री मुकेश भार्गव, न्यायाधीश, एमएसीटी, पाली, श्री विवेक शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पाली, श्रीमति ज्योति सोनी, एसीजेएम, पाली, श्रीमति इंदु फिडोदा, जेएम, पाली, श्रीमति मोनिका चौधरी, विशिष्ट जेएम, एनआई एक्ट, पाली, श्री प्रवीण शंकर, जेएम संख्या 1, पाली, श्री बाबृलाल मेवाडा, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, पाली, श्री जितेन्द्रसिंह सोनीगरा, अधीक्षक, राजकीय किशोर एवं संप्रेक्षण गृह, पाली एवं पाली न्यायालय के अधिवक्तागण श्री सुधीर कांकाणी, श्री खुमाराम परिहार, श्री अर्जुन कुमार राठौड आदि उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न विद्यालयों, कारागृहों, आश्रय गृहों, ग्राम पंचायतों, स्थानीय निकायों, राजकीय कार्यालय परिसरों में अधिकाधिक पौधारोपणकर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया गया।
Tags
pali