एक आईना भारत
पाली सिटी,
राजकीय विधालय अंग्रेजी माध्यम में विभिन्न रिक्त पदो के लिए सोमवार को बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विधालय
निदेशक महेादय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली की ओर से जिला मुख्यालय समेत ब्लाक स्तर पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय विधालय अंग्रेजी माध्यम में विभिन्न रिक्त पदो के लिए सोमवार को बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में साक्षात्कार लिए गए।
सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया कि सोमवार को महात्मा गांधी राजकीय विधालय अंग्रेजी माध्यम पुनायता, खैरवा,खारची, बर, बालिका रायपुर एवं खुडाला विधालय में कुल 39 रिक्त पदो के लिए 30 जने साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए जिनका चयन समिति के सदस्य मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा जगदीश चन्द्र राठौड, एडीईओ माध्यमिक प्रवीण जांगिड, एडीईओ प्रांरम्भिक दिलीप कर्मचंदानी,प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिया.पी.आर.सोलंकी, विजय कुमार शर्मा, आशिष कुलश्रैष्ठ,डा.प्रदीप पालीवाल,श्रीमती उषा पालीवाल ने साक्षात्कार लिया। इस मोके पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र कुमार,सहायक प्रशासनिक अधिकारी कमल श्रीवास्तव, देवेन्द्र रूनवाल,देवेन्द्र शर्मा,प्रकाश शर्मा, संदीप खत्री, धर्मेन्द्र लौहार, सूरज सिंह, सुनील आदि मोजूद रहे।
Tags
pali