एक आईना भारत
पाली सिटी,
आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाली नाबार्ड ने जिला प्रशासन और आइडियल संस्थान के समन्वय में "आज़ादी का अमृत महोत्सव"
पाली सिटी, देश की आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाली नाबार्ड ने जिला प्रशासन और आइडियल संस्थान के समन्वय में "आज़ादी का अमृत महोत्सव" मनाते हुए के माध्यम से पाली जेल के 30 कैदियों के लिए एक विशेष परियोजना (सहायक इलेक्ट्रीशियन- घरेलू बिजली उपकरणों का रखरखाव व मरम्मत में 90 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम) का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन जिला कलेक्टर अंश दीप ने एसडीएम देशलदान, डीडीएम नाबार्ड विनोद दाधीच, जेलर इकबाल भाटी और सीईओ आइडियल संस्थान अरुण कटियार की उपस्थिति में किया।
जिला कलेक्टर ने कैदियों से बातचीत करते हुए उन्हें गुनाहों का रास्ता छोड़ते हुए एक सम्मान की ज़िन्दगी जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पाली ज़िले में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है जिससे न सिर्फ नए रोज़गार का अवसर मिलेगा, बल्कि एक जुर्म युक्त जिले का भी पहल होगा। कार्यक्रम में जेल कारापाल इकबाल भाटी ने बताया कि जेल में निरुद्ध विचाराधीन बन्दियों को रोजगारमुखी प्रशिक्षण देने का दायित्व अच्छी पहल है। कार्यकम में आइडियल संस्थान के ट्रेनर नरेंद्र कुमार एवं सहायक ट्रेनर महेंद्र पंवार मौजूद रहे। संचालन पीएलवी मांगीलाल तंवर ने किया।
डीडीएम नाबार्ड विनोद दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों के बीच उद्यम शुरू करने, घरेलू उपकरणों और बिजली की मरम्मत के क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पर्याप्त कौशल विकसित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कैदियों को रिहा होने के बाद एक सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करने की भी परिकल्पना की गई है। कार्यक्रम के दौरान "सचेत- इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी हैंडबुक का भी विमोचन किया गया।
Tags
pali