एक आईना भारत
पाली सिटी,
कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की निःशुल्क कोचिंग
पाली सिटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की निःशुल्क कोचिंग विद्या संबल योजनान्तर्गत करवाई जानी है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेशचन्द्र पंवार ने बताया कि अध्यापक ग्रेड प्रथम व द्वितीय में पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक व निजी अभ्यार्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए उनके आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में मय आवश्यक योग्यता प्रमाण पत्र व शपथ पत्र 23 अगस्त 2021 को शाम 5ः00 बजे तक आमंत्रित किए जाएंगे। इनकी मानदेय दरें (बजट उपलब्धता के आधार पर) ग्रेड प्रथम हेतु 400 रूपये प्रति घण्टा या अधिकतम 30,000 रूपये एवं ग्रेड द्वितीय हेतु 350 रूपये प्रति घण्टा या अधिकतम 25000 रूपये मासिक देय (अधिकतम 3 माह हेतु) होगी। एक छात्रावास में प्रति शैक्षणिक सत्र अधिकतम मानदेय 75000 रूपये देय होगा। जिले में विभिन्न स्थानों पर छात्रावास संचालित है। जिनमें राजकीय अम्बेडकर छात्रावास फालना, बेड़ा, बाली, सेवाड़ी व (कन्या) मुण्डारा (ब्लॉक बाली), देसूरी, नाडोल, सादड़ी, (कन्या) सादड़ी (ब्लॉक देसूरी), सुमेरपुर (अम्बेडकर व देवनारायण) (ब्लॉक सुमेरपुर), सोजत 'ब' व 'स', बगड़ी (ब्लॉक सोजत), जैतारण (अम्बेडकर व देवनारायण), रास, आनन्दपुर कालू, (कन्या) निमाज, (ब्लॉक जैतारण), रायपुर, कानूजा, देवली कलां (ब्लॉक रायपुर), मारवाड जंक्शन (ब्लॉक मारवाड़ जंक्शन), रोहट (ब्लॉक रोहट) तथा पाली 'ब' व 'स', (कन्या) पाली (ब्लॉक पाली) तथा बूसी, खौड व रानी (ब्लॉक रानी) में छात्रावास संचालित किए जा रहे है।
Tags
pali