मोदरान रेलवे क्रोसिंग सी-76 को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी



मोदरान रेलवे क्रोसिंग सी-76 को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी  

जालौर  जोधपुर मंडल के समदड़ी- भीलड़ी रेलखंड के मोदरान व भीमपुरा के बीच माँ आशापुरी माताजी के मंदिर के आगे रेलवे क्रोसिंग सी-76 पर बंद फाटक लगी हुई है लेकिन यह फाटक ट्रैन का आवागमन नही होने पर भी पूरे दिन बंद रहती है जिससे ग्रामीणों को पिछले कई सालों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस फाटक पर मोदरा की ढाणी गांव बसा हुआ उनका मोदरान गांव आवागमन में एक ही रास्ता है जिससे एमरजेंसी के समय बीमार मरीज़ों को अस्पताल आवागमन में भारी परेशानी हो रही है फिर भी जोधपुर मंडल के अधिकारियों के दारा कोई भी स्थाई समाधान नही किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रेलवे के प्रति भारी रोष व्याप्त है । मोदरान और भीमपुरा के बीच रेलवे क्रासिंग सी -76 पर बंद फाटक लगी होने के  यह फाटक हमेशा बंद रहती है जिससे माँ आशापुरी माताजी मंदिर, किसानों को अपने खेतों व आसपास के चार दर्ज़न गावो को भीनमाल, रामसीन, सिरोही, डीसा, अहमदाबाद, सूरत, जोधपुर, बालोतरा आवागमन का एक ही मुख्य मार्ग है लेकिन फिर भी इस क्रासिंग पर जो फाटक लगी है वो बंद फाटक होने के कारण हमेशा पूरे दिन बंद रहती है और रात के समय भी बंद रहती है जिससे इमरजेंसी के समय लोगो को अस्पताल आवागमन में भी बहुत भारी परेशानी उठानी पड़ रही है अगर कोई भी ट्रेन का संचालन नही होता है तोह भी यह फाटक बंद रहती है ग्रामीणों ने पिछले कई सालों से इस फाटक को खोलने के लिए जोधपुर मंडल के अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है । अत एक बार फिर मोदरान के ग्रामीणों ने इस फाटक का अगर दस दिनों के अंदर कोई भी समाधान नही किया तोह ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर हो सकते हैं । आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि मेंने इस समस्या को लेकर जोधपुर मंडल के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बंद फाटक को वर्तमान ट्रपिक को देखते हुए open to road ट्रपिक किया जाए लेकिन रेलवे अधिकारियों के दारा आश्वासन मिल रहा है कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा 

इनका कहना है

वर्तमान में मोदरान व भीमपुरा के बीच रेलवे क्रासिंग सी -73व सी-74 पर  आर. ऊ. बी.छोटा होने के कारण बड़े वाहन नही निकल पाते है मोदरान समेत आसपास के चार दर्ज़न गावो के लोग रेलवे क्रासिंग सी 76 से ही आवागमन करते हैं लेकिन यह बंद फाटक होने के कारण बहुत भारी परेशानी हो रही है अत यात्रिहित, व माताजी के भक्तों की   परेशानी को देखते हुए इस मार्ग को open to road ट्रपिक किया  जाए 
हरिसिंह राठौड़ (अध्यक्ष) 
आशापुरी माताजी संगर्ष समिति मोदरान
और नया पुराने