घर-घर औषधि योजना का हुआ शुभारंभ; प्रत्येक परिवार को 8-8 औषधीय पौंधे वितरण किए जाएंगे

घर-घर औषधि योजना का हुआ शुभारंभ; प्रत्येक परिवार को 8-8 औषधीय पौंधे वितरण किए जाएंगे

 एक आईना भारत  /

जालोर। राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष अगस्त माह में आयोजित वन महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसके साथ कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए और इसके औषधीय ईलाज की महत्ता के मद्देनजर तीन वर्षीय घर-घर औषधि योजना का भी शुभारंभ हुआ। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने वन महोत्सव और घर घर औषधि योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करते हुए कहा कि तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ औषधीय पौंधों का स्वास्थ्य में महती भूमिका है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी वीसी रूम में जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन और टास्क फोर्स के सभीबसदस्य मौजूद रहें।

वन विभाग जालोर द्वारा वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय और कालमेघ का पूजन करके और दस परिवारों को उक्त औषधीय पौंधे भेंट करके घर-घर औषधि योजना का शुभारंभ किया गया और वन महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौंधरोपण किया गया। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स परस्पर समन्वय से हर घर को आठ-आठ पौंधे वितरण करने में महती भूमिका निभाएं और परिवारजन को इसकी देखरेख, सारसंभाल और उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान करें। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने प्राचीन भारत की गौरवशाली आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व को इंगित किया। भूतपूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखने हुए अच्छी योजना लाई है जिसका फायदा सभी लोगों को होगा। आहोर के कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम चौधरी ने बताया कि प्रशासन और अन्य सामाजिक संस्थाएँ मिलकर राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का सफल क्रियान्वयन कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने हरित क्षेत्र के साथ औषधीय घर के पारिवारिक महत्व को बताया। उपवन संरक्षक डॉ अमित चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए घर घर औषधि योजना के बारे में विस्तार से अवगत करवाया और कहा कि टास्क फोर्स के निर्देशन में घर-घर जाकर औषधीय पौंधे वितरण किए जाएंगे। सहायक लेखाधिकारी रामगोपाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रकाश चौधरी ने मंच का संचालन किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जयिनी, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, उपनिदेशक कृषि डॉ आरबी सिंह, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, प्रो. अर्जुन सिंह उज्ज्वल, प्रो. ललित कुमार, प्रो. बंशी लाल, रेंजर जालोर पुराराम, रेंजर भीनमाल भास्कर चौधरी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली, सहायक वनपाल मुकेश शर्मा, ईश्वर सिंह सहित घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सभी सदस्य और आमजन उपस्थित रहें।
और नया पुराने