सांसद चौधरी ने इटन्दरा मेडतियान के रहवासी इलाके में एचटी लाइन हटवाने की अनुशंसा की

सांसद चौधरी ने इटन्दरा मेडतियान के रहवासी इलाके में एचटी लाइन हटवाने की अनुशंसा की

एक आईना भारत /

पाली जिले के रानी पंचायत समिति के इटन्दरा मेडतियान गांव में रहवासी इलाके के घरो के ऊपर  गुजर रही 11 केवी लाइन से मंडराते करंट के खतरे को लेकर सांसद पीपी चौधरी ने संज्ञान लेते हुए लाइन हटवाने के लिए सांसद कोष से कार्य करवाने की अनुशंसा की है। ग्राम पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में मेघवालो के वास से मीणा वास होते हुए हाई सेकण्डरी स्कूल तक बिजली की 11 केवी लाइन करीब 30 से अधिक परिवारों के घरों के ऊपर से गुजर रही थी।

लंबे समय से घरों के ऊपर मंडरा रहा था खतरा 

इस इलाके में अधिकांश अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग बसे हुए हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा हर पल मंडराता रहता है। समस्या को लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाने पर लाखों का डिमांड नोटिस रहवासियों को थमा दिया था। ये राशि भर पाना ग्रामीणों के लिए सम्भव नही था। 

ग्रामीणों ने सांसद चौधरी का जताया आभार


समस्या की जानकारी सांसद पीपी चौधरी को मिलने पर समस्या निराकरण के लिए सांसद कोष से 1 लाख 43 हजार 203 रुपए से लाइन शिफ्टिंग कार्य की अनुशंसा की है। सांसद चौधरी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर 75 दिन के भीतर तकनीकी, वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने की अनुशंसा की है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद चौधरी का आभार जताया।
और नया पुराने