मरूधर आईना
राष्ट्रनायक दुर्गादास राठौड़ के जीवन आदर्शों पर चलें
कई गांवों में वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर/ सेखाला. श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती वर्ष के रूप में शुक्रवार को जवाहरनगर के सबलसिंह स्टेडियम में राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती मनाई गई। श्री क्षत्रिय युवक संघ के तत्वावधान में दुर्गादास जयंती सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों ने वीर दुर्गादास राठौड़ की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रान्त प्रमुख भेरुसिंह बेलवा ने विचार रखते हुए कहा कि दुर्गादास राठौड़ के राष्ट्र हित व धर्म रक्षार्थ साहसी व त्यागपूर्ण जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके पथ पर चलने का आहान किया। उन्होंने युवाओं से क्षात्र धर्म का पालन करते हुए कर्तव्य पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वीर जुंझार गोपालजी के सिर कटने के बाद 40 किलोमीटर तक धड़ से युद्ध कौशल का प्राचीन इतिहास का संभवत प्रथम अद्वितीय उदाहरण है। सांगसिंह भाटी ने कहा कि हमारे पूर्वजों के ऐतिहासिक कार्यो पर चिंतन करते हुए उज्जवल जीवन चरित्र बनाने के लिए कर्म करें। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों का जीवन सतत प्रेरणा देता है। वही गड़ा गांव में भी राठौड़ की जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रेमसिंह परेऊं, कानसिंह परेऊ, पेम्पसिंह केतु मदा, जबरसिंह गड़ा, नख़तसिंह गड़ा, घेवरसिंह जवाहरनगर, सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे। निसं
Tags
Jodhpur