कोविड काल में बचाव हेतु टीकाकरण जरूरी है, उतना ही अकाल में जीवन हेतु पानी बचाना जरूरी है ।



कोविड काल में बचाव हेतु टीकाकरण जरूरी है, उतना ही अकाल में जीवन हेतु पानी बचाना जरूरी है ।

पाली।

आशापुरा नगर पाली स्थित ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीन शिविर के साथ ही जल संरक्षण पर की शपथ दिलावायी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दिनेश पुरोहित ने कहा  शहरवासीो यदि जागृत नहीं हुए और पानी का दुरूपयोग करते रहे तो आगामी दिनों में पानी को तरस जायेंगे। विदेशों में भी पानी मंहगा है और पेट्रोल सस्ता है।सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार बोहरा ने कहा जल है तो जीवन है। पानी का उपयोग उतना ही करें जितनी सच में  आवश्यकता है। बाया उदेश ने कहा पानी है तो सब कुछ है इसी से जीवन चलेगा पानी की बर्बादी नहीं करें। अखिल भारतीय साहित्य परिषद पाली विभाग संयोजक पवन पाण्डेय ने कहा इस पिछले वर्ष और वर्ष वर्षा की कमी के कारण जवाई बांध रीत गया है अतः जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाध्यापिका तृप्ति  पाण्डेय ने कहा सामान्य जीवन जीना है तो टीकाकरण की तरह पानी बचाना भी उतना ही जरूरी है। पार्षद फूलीदेवी बलवंत पटेल शिविर के दौरान सभी को पानी बचाने को कहा और जल संरक्षण एवं अच्छी बारिश के लिए महिलाओं के साथ पूजा अर्चना की।चिकित्सा विभाग टीम में कैलाश राजपुरोहित, महेन्द्र पटेल, जगदीश परिहार, रिजवान, मोनिका चावला पंजीयन टीम के ताराचंद सेजू, ढगलाराम चौरड़िया, शंकरलाल सोनल, किशोर कुमार, दुर्ग सिंह सहित संयोजक वीरेन्द्र उदेश, पूर्व पार्षद रतन उदेश, सह संयोजक नरेन्द्र पटेल, जयवीर सिंह,ओमप्रकाश पटेल, पूनम सोलंकी,कुंदन बंजारा, भुण्डाराम चौहान, रमेश कुमावत ने टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग किया।
और नया पुराने