मरूधर आईना
जोधपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन राजस्थान कार्यकारिणी का विस्तार
जोधपुर:- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन राजस्थान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संस्थापक गजानन भाऊ चिंचवड़े के निर्देशानुसार एवं तिंवरी पंचायत समिति अध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी व भूपेंद्रसिंह राठौड़ सेखाला तहसील उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर जोधपुर नेपालसिंह राठौड़ चौपासनी अध्यक्ष , अशोक विशनोई को लोहावट तहसील युवक अध्यक्ष, भंवरसिह राठौड़ रावलगढ बालेसर तहसील युवक उपाध्यक्ष को पद पर नियुक्त किया गया, नियुक्त होने पर संगठन के सभी पदाधिकारीयों ने बधाई दी|
Tags
Jodhpur