साथ ही रक्तदान शिविर और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संतों के सानिध्य में किया


मरूधर आईना

साथी खिलाड़ी के याद में बनाई प्याऊ का उद्घाटन किया 

साथ ही रक्तदान शिविर और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  संतों के सानिध्य में किया 

जोधपुर ग्रामीण :-  क्षेत्र के ग्राम ठाडिया निवासी स्व.महिपाल खीचड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर साथियों द्वारा बनाई गई प्याऊ का उद्घाटन स्वामी रजनप्रकाश महाराज, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई शेरगढ़ विधायक प्रतिनिधि उम्मेदसिंह राठौड़ वह अनेक जनप्रतिनिधियों ने किया वह एक दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें आसपास गांव के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और 160 यूनिट ब्लड डोनेट किया तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बाड़मेर, जैसलमेर ,नागौर, पोकरण ,शेरगढ़ हानिया व आस पास की 30 टीमों ने भाग लिया जिसमें सिल्ली टीम विजेता व ठाडिया की टीम उपविजेता रही सहीराम खीचड़ व घेवरसिंह ने बताया कि दौरान देचू सरपंच भवानी सिंह, रावतनगर सरपंच कंवरलाल खीचड़, गिलाकोर सरपंच कानसिंह ,नाथडाऊ सरपंच भंवर  सिंह  ,सांवरीज सरपंच शीशपाल जांगू,रिडमल नगर सरपंच सुभाष जांगू,पीलवा सरपंच माधोसिंह, फतेहसागर सरपंच ओमप्रकाश जांगू, ठाडिया सरपंच फुसाराम परिहार , लोडता सरपंच भंवरलाल जानी,शंकर लाल गोदारा, भुनेश्वर सिंह पीलवा, कोजराजसिंह , सुमेरसिंह, जेताराम जगुवानी,भंवर सिंह देचू ,जब्बरसिंह रायसर,किशन सिंह गिलाकोर भीखाराम फौजी ,महिपाल के दादा मंगनाराम खीचड़ ,पिता भरमल राम,भंवर सिंह फौजी ,जगदीश खीचड़,शैतानाराम भुरानी भेरूसिंह  जसोड़  ,आदि मौजूद रहे इस दौरान मंच संचालन दलपत सिंह ने किया |
और नया पुराने