रायथल के पांडेश्वर महादेव मंदिर में किया शिवजी को अभिषेक


रायथल के पांडेश्वर महादेव मंदिर में किया शिवजी को अभिषेक

 मरुधर आईना / 

पांडेश्वर महादेव मंदिर  रायथल में समस्त राजपुरोहित समाज के द्वारा   पांडेश्वर महादेव अभिषेक को  किया गया जिसमें गांव के सभी वेदपाठी  ब्राह्मणों द्वारा पंडित रघुवीर प्रसाद दवे एवं पंडित अरविंद कुमार दवे के सान्निध्य में रुद्राभिषेक का पाठ सघोष किया गया भगवान रुद्र से समस्त नगर के लिए शान्ति एवं कल्याण की कामना की गई तथा साथ ही समस्त क्षेत्र हेतु बारिश के लिए कामना की गई इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जसराजसिंह राजपुरोहीत, बाबुसिंह इन्द्रसिंह सेपाऊ, राणसिंह राजपुरोहित,विजयराज जी दुर्गाणी, छगनसिंह माधावत, ओमप्रकाश माधावत, पूर्व सरपंच विजराजजी सेपाऊ,  अर्जनुसिह  योगगुरु, शंकरसिंह  प्रेम सिंह गायत्री परिवार  एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook