लजोधपुर ग्रामीण
लूणावास खारा
आज विष्णुनगर डुडियो की ढाणी के पास सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने अलसुबह घायल हिरण को कुत्तों से बचाया। युवाओं ने बताया की रविवार सुबह पांच बजे थलसेना की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक कुछ कुत्तों के झुंड ने हिरण पर हमला कर दिया ओर कंटीली जाली मे फंसा दिया तभी वन्यजीव प्रेमी विकास बिश्नोई ओर पुनाराम ने दोड कर कुतो के चंगुल से छुड़ाया तथा वन विभाग को सुपुर्द किया इस दौरान वहां पर महेंद्र,बबलू, राकेश प्रिन्स मौजूद थे। ये सारी जानकारी हमे मदन गोदारा(नेताजी)ने दी
Tags
Jodhpur