शोभायात्रा के साथ ही एक मासिक सत्संग कार्यक्रम शुरू
संत दुलाराम जी कुलरिया की पुण्यतिथि पर भव्य शोयात्रा निकाली, बड़ी संख्या
में गोभक्त हुए शामिल, भक्तों हेतु शरबत व चाय-पानी की निःशुल्क व्यवस्था की
एक आईना भारत /
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में ब्रह्मलीन गोसेवी संत दुलाराम जी कुलरिया, सिलवा नोखा, बीकानेर वालों की षष्ठम् पुण्यतिथि पर महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज व संतो के सानिध्य में गो चिकित्सालय के परिक्रमा मार्ग में संकीर्तन के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में गोभक्त शमिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही भक्तों ने 'वारी जाऊँ रे बलिहारी जाऊँ रे' भजन पर नृत्य कर आनन्द लिया। नृत्य करने वालें भक्तों पर पुष्पवर्षा भी की गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में पधारे हुए सभी भक्तों हेतु बादाम कैसर युक्त शरबत, चाय-पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई ।
महामण्डलेश्वर ने बताया कि संत दुलाराम जी कुलरिया जिन्होंने गो सेवा में ही सारा जीवन समर्पित किया। उनका सरल और सादगीपूर्ण जीवन लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गया। उनके सुपुत्र संतश्री के मार्गदर्शन को अपनाते हुए मुम्बई में बड़े उद्योगपति बनकर उभरे है।
शोभायात्रा के साथ ही भादवा के पावन माह में एक मासिक सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, वर्तमान में रामदेवरा मेला भी चल रहा है
गो चिकित्सालय के दर्शनाार्थ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है।
Tags
nagour