उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन - प्रार्थना पत्रों शिकायत प्रकरण जनसुनवाई एवं सतर्कता प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा




उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन - प्रार्थना पत्रों शिकायत प्रकरण जनसुनवाई एवं सतर्कता प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा

मरुधर इंडीया
आहोर 

मासिंगा राम जांगिड़ उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट आहोर की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखण्ड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त प्रार्थना पत्रों शिकायत प्रकरण / जन सुनवाई एवं सतर्कता प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा व समीक्षा कर बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किये गये। सहायक अभियंता पीएचईडी को पेयजल सप्लाई सुचारु बनाए रखने एवं नए ट्यूबवैलों को शीघ्र शुरु किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गए। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वैक्सीन की द्वितीय डोज से वंचित व्यक्तियों को अधिकाधिक वैक्सीन लगवाने एवं सेम्पलिंग बढाने हेतु निर्देशित किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग को आहोर महाविद्यालय का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाने व गुणवत्ता पूर्ण सामग्री उपयोग के निर्देश दिये।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 1 सितम्बर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ नियमित शिक्षण गतिविधियां कक्षा 9 से 12वीं तक की प्रारम्भ की जा रही है। जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए विद्यालय परिसरों, छतों, शौचालयों की साफ सफाई आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं शैक्षणिक गतिविधियों हेतु कक्षाओं में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था, मास्क एवं सैनेटाईजर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।पुलिस विभाग को अवैध बजरी खनन पर कार्यवाही करने व बकाया लाईसेंस की लम्बित रिपोर्ट भिजवाने हेतु निर्देशित किया। पंचायतीराज विभाग को ग्राम पंचायतों के परिसम्पति रजिस्टर संधारण, आबादी भूमि की पैमाईश कर अतिक्रमण क्षेत्र चिन्हित करने, प्रभावी मॉनिटरिंग करने, कचरा संग्रहण व निस्तारण, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कृषि भूमि पर अनापति प्रमाण पत्र जारी करने की तथ्यात्मक रिपोर्ट जांच कर भिजवाने के निर्देश दिये। पालनहार योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र ऑनलाईन करने के निर्देश दिये। महिला एवं बालविकास विभाग को पूरक पोषाहार वितरण, लाभान्वितों को ऑनलाईन दर्ज करना किशोरी गर्भवती, धात्री महिलाओं के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दियें।तहसीलदार आहोर को निर्देशित किया कि बिना संपरिवर्तन के या वैध संपरिवर्तन आदेश के बिना वाणिज्यिक निर्माण करने वालों एवं सड़क सीमा के अन्दर निमार्ण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि बिना वैध संपरिवर्तन आदेश के निर्माण करने वाले 7 दिवस में संपरिवर्तन हेतु आवेदन करें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में तहसीलदार  सहित अन्य उपस्थित थे । 
और नया पुराने