मारवाड जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के रानी ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जोश भर गए हुकमसिंह आकडावास
मरूधर आईना /
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में रानी तहसील के ब्लॉक कांग्रेस जनों का कार्यकर्ता सम्मेलन में हुकुम सिंह आंकड़ावास ने कार्यकर्ताओं ने जोश भरते हुए कहा कि बूथो को मजबूत करने का आह्वान किया।
सम्मेलन में सभी पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा नए जोशीले युवाओं का संगम भी देखने को मिला। सम्मेलन में मार्केटिंग सोसायटी चेयरमैन गजेंद्र सिंह भाटी , हिम्मत सिंह मालवीय संपादक वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कमला पुरोहित , नाथू सिंह ,नीलम शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस , नगरपालिका पार्षद छोटू सिंह राजपुरोहित ,प्रताप राम मीणा, सुनील बेरवा,रेखा पार्षद, कपूरा राम प्रजापत, इलियास सेड़वा ,बसूरदीन वरिष्ठ पत्रकार, नगराज पंवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओ ने कहा ढाई साल से अधिक का समय राज्य सरकार का शेष है ।
पिछले डेढ़ साल कोरोना में निकला है। लेकिन सरकार ने तमाम संकट के मध्य भी कोविड व्यवस्था में अच्छा काम किया है जो सराहनीय है। हालांकि कार्यकर्ताओ और क्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक़ सुनवाई नही हुई जिसको अब हम सब मिलकर हुकुम सिंह आकडावास के नेतृत्व में एक नए उत्साह से मारवाड जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के कार्यो में गति देंगे। हुकमसिंह आकडावास ने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व गोविंदसिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजस्थान में काफी विकास हुआ है उन्होने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि आने वाले हर चुनाव में एकजुट होकर चुनाव में उतरने का आव्हान किया।
Tags
marwarjunction