कांग्रेस युवा नेता आकडावास की अगुवाई में बैठक आयोजित
बैठक मे कांग्रेस नेता हुकमसिंह आकडावास ने
आम जन की समस्याओं जल्द ही समाधान के बारे में की चर्चा
मरूधर आईना /
रानी के निकटवर्ती ईटन्रदरा चारणान स्थित माताजी
मंदिर प्रांगण में मंगलवार को मुख्य अतिथि मारवाड़ विधानसभा क्षेत्र के कोंग्रेस प्रत्याशी जसाराम के राठौड तथा हुकमसिंह आकड़ावास की अगुवाई में बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जसाराम के राठौड ने ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनकर जल्दी समाधान करने का भरोसा दिलाया। वहीं कांग्रेस युवा नेता हुकमसिंह आकड़ावास ने सरकार की आम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर- घर तक दिलाने की बात करते हुए आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर क्षेत्र के विभागीय अधिकारियों को फोन पर बातचीत कर जल्द ही समस्या के समाधान के बारे में कहा, इसी के साथ क्षेत्र के गांव -ढाणियों के विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का आयोजन दिनेशसिंह की ओर से किया गया ।
यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर नादाना पूर्व सरपंच हनवंतसिंह राठौड, भगवानपुरा पूर्व सरपंच लाबुराम देवासी ,पूर्व सरपंच निम्बाराम देवासी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags
Rani