सेवा सम्मान के तहत लॉयन ओम आचार्य के अवार्ड से नवाजे गए आवाज के जादूगर
मारवाड़ जंक्शन:- राजस्थान में आवाज के जादूगर के रूप में विख्यात सुप्रसिद्ध मंच उद्धघोषक ओम प्रकाश आचार्य को अब सेवा सम्मान के तहत लॉयन ओम आचार्य अवार्ड से नवाजा गया । यहाँ जिले के फालना में लॉयन्स क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा लॉइन्स क्लब का 36 वा पदस्थापना एंव शपथ ग्रहण समारोह एंव लॉयन्स आई हॉस्पीटल के मानव सेवा में 18 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में आचार्य को यह अवार्ड दिया गया । कार्यक्रम में आचार्य का यह सम्मान करते समय पूरे पाण्डल ने तालिया बजाकर सम्मान किया । गौरतलब है कि फालना के ओम आचार्य ने एंकरिंग व मंच संचालन के क्षेत्र में पिछले 40 से अधिक वर्षो से पूरे हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है। आचार्य तीन बार राष्ट्रपति के समक्ष भी मंच की बागडोर को संभाल चुके है । इस मौके पर आचार्य ने कहा कि यह फालना राजस्थान की धरा का उन पर विशेष आशीर्वाद रहा है उन्होंने कहा कि जैन सम्प्रदाय से उन्होंने मंच का आगाज किया था और देश भर में अब तक हजारों बड़े मंचो पर काम किया है लेकिन फालना का कोई भी मंच उनके जीवन के यादगार लम्हो में से एक है । इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां उपस्थित रहे ।
Tags
marwarjunction