एक आईना भारत
पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार, प्रत्येक व्यक्ति को लगाने चाहिए पौधे- चौधरी
जोधपुर ग्रामीण :- ओसियां तहसील की ग्राम पंचायत भाखरी में स्थित रा.उच्च.मा. विद्यालय भाखरी खेल मैदान परिसर में पौधरोपण कार्य का शुभारंभ विकास अधिकारी महेश चौधरी के कर कमलों द्वारा भुमि पुजन कर पौधारोपण किया है । अनिल सियाग ने बताया पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान,जेईएन नीतीश कुमार, सरपंच भारमल राम मांजु, ग्राम सेवक प्रकाश बाना, कोपरीटीव अध्यक्ष जोधाराम जांगु, प्राचार्य भंवरलाल सुथार, पुर्व सरपंच भंवरलाल मेघवाल, चौधरी हीराराम भादु, नारायणसिंह, हरिसिंह करनोत, मानाराम, रामलाल मांजू, युवा नेता भाजपा मंडल मिडिया प्रभारी सत्यवीर सियाग, रुपचंद शर्मा, अशोक पंच, जगदीश सियाग, जीयाराम, सुनिल, बिड़दाराम, हड़मान,प्रकाश जांगु, चोथा मांजू, सुनिल, ईश्वरसिंह, अचलाराम, जीवन, समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।
Tags
Jodhpur