*मकान की पहली मंजिल से रुपए फेंके तो पड़ोसी मकान में लगी जाली में फंसे नोट*



*मकान की पहली मंजिल से रुपए फेंके तो पड़ोसी मकान में लगी जाली में फंसे नोट*

केरु जोधपुर


जालौर एसीबी ने पत्थर की खान ट्रांसफर करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत लेते एक महिला पटवारी को गुरुवार सुबह चोपासनी हाउसिंग बोर्ड में स्थित मकान से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम को देख पटवारी ने रिश्वत राशि मकान की प्रथम मंजिल से हवा में फेंक दिए थे जो पड़ोसी के प्लास्टिक जाली में अटक गए उसने खान ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक मौका रिपोर्ट बनाने की एवज में  मांगे थे बाद में सौदा एक लाख में तय हुआ।।  ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक डॉक्टर विष्णुकांत ने बताया कि केरु निवासी सुरेशकुमार चौधरी की शिकायत पर केरु पटवारी सीमा रामावत को अपने घर में  रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। रिश्वत लेने के बाद जैसे ही एसीबी टीम मकान में पहुंची तो पटवारी सीमा प्रथम मंजिल पर भागी और वहां से रिश्वत राशि फेंक दी वह रुपए पड़ोसी मकान में लगी नेट की जाली में जाकर अटक गए जहां से ऐसे एसीबी ने रुपए बरामद किए। डॉक्टर विष्णुकांत ने बताया की परिवादी सुरेश कुमार जाट ने इंदुखा से एक पत्थर की खान एग्रीमेंट के जरिए खरीदी है खान अपने नाम ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक मौका रिपोर्ट बनवाने को सुरेश ने गत अप्रैल में पटवारी सीमा से रिपोर्ट बनवाने के लिए संपर्क किया पटवारी ने दो लाख की मांग की 4 अप्रैल को एसीबी में शिकायत की गई गत 23 जून को सत्यापन कराया गया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई बातचीत के बाद सौदा एक लाख में तय हुआ आज सुरेश कुमार रिश्वत की राशि देने सीमा रामावत के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान पर पहुंचा यहां उसने पटवारी को रुपये दिए तभी एसीबी जालौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में निरीक्षक राजेंद्र सिंह व टीम ने दबिश दी। एसीबी टीम देख पटवारी घबरा गई तथा रुपए लेकर छत की तरफ भागी और पहली मंजिल से रुपए फेंक दिए जो पड़ोसी के मकान की जाली में अटक गये पटवारी के हाथ धुलवाए गये रुपयों पर लगा गुलाबी रंग उसके हाथों से निकल आया ओर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
और नया पुराने