*सतत विकास (एसडीजी) पर किया बाल सभा का आयोजन*



*सतत विकास (एसडीजी) पर किया बाल सभा का आयोजन*

एक आईना भारत/बम्बोर


भारतीय फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटीभांडू ,जोलियाली ,सुरानी, तुलेसर, राजगढ़, दासानिया में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव ,व क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में आज सतत विकास के लक्ष्यों पर की चर्चा।
प्रधानाध्यापक धर्माराम ने बताया कि इस माह की 
सतत विकास के लक्ष्यों पर वर्चुअल माध्यम से बाल सभा का आयोजन कर इस माह के लक्ष्य १. शांति, न्याय और मजबूत संस्थाएं ,2 लिंग समानता,३•अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण पर वर्चुअल माध्यम से बाल सभा आयोजित कर छात्र छात्राओं के साथ की चर्चा। आज की बाल सभा का आयोजन मोबाइल टीचर राकेश रोशन वह सभी संस्था प्रधानों के सहयोग से से किया गया व बताया गया कि 2015 में, संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों के नेताओं ने दुनिया की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की और 2030 तक उनसे निपटने की योजना पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने इस योजना को सतत विकास लक्ष्यों के रूप में नामित किया, जिसे वैश्विक लक्ष्य भी कहा जाता है। सदस्य देश 17 विशिष्ट सतत विकास लक्ष्यों पर काम करने के लिए सहमत हुए।
इसी अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने घर से ही गूगल मीट के द्वारा अपने विचार साझा किए।
और नया पुराने