18 वर्ष बाद मारवाड़ अस्पताल में महिला चिकित्सक ने किया कार्यभार ग्रहण



18 वर्ष बाद मारवाड़ अस्पताल में महिला चिकित्सक ने किया कार्यभार ग्रहण

महिला चिकित्सक का सरपंच के सानिध्य में किया स्वागत

मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 18 वर्षो बाद महिला चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण किया ।इस मौके पर मारवाड़ सरपंच जया गुर्जर के सानिध्य में उनका स्वागत किया गया। सरपँच जया गुर्जर ने बताया कि लंबे समय से महिला चिकित्सक नही होने से महिलाओं को परेशानी हो रही थी। मारवाड़ में महिला चिकित्सक नियुक्त होने से महिलाओं को इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। इस दौरान कांग्रेस निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नगेन्द्रसिंह गुर्जर,उपसरपंच हीना मेव,वार्डपंच शहनाज बानो,ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने