शराब के नशे में डूबने से युवक की हुई मौत
मृतक के 3 बच्चो की जिम्मेदारी अब बूढ़ी दादी के कंधे पर
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के खारडी की रपट के पास भरे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई । सोजत रोड़ थानाधिकारी उर्जाराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि खारडी रपट के पास भरे पानी मे एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके बाद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पानी मे तैरते शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त खारडी निवासी राजूराम(35) पुत्र मगनाराम माली के रूप में की गई मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव को मारवाड़ जंक्शन स्थित मोर्चरी में रखवाया गया जँहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द किया गया है । संभवत बताया जा रहा है कि राजूराम शराब का आदि था व अधिक नशे के कारण असंतुलित होकर पानी मे गिरने से इसकी मौत हो गई इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा अब जांच शुरू की जा चुकी है ।इस मौके पर जाडन सरपंच पूनम देवी दायमा,मुकेश जाट,कृपाल,मुकेश दायमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
दो पत्नियां छोड़ के गई एक कि मौत,बच्चो की जिम्मेदारी अब बूढ़ी दादी के कंधों पर:-जानकारी के अनुसार शराब व अन्य नशे की लत के चलते राजूराम अक्षर नशे में ही रहता था इसी के कारण उसकी पहली व दूसरी पत्नी भी उसे छोड़ कर चली गई इसके बाद बच्चो को संभालने के लिए परिवार ने तीसरी शादी करवाई लेकिन उसकी तीसरी पत्नी की भी मौत हो गई ऐसे में राजूराम की मौत के बाद उसके तीन मासूम बच्चो की जिम्मेदारी भी बूढ़ी दादी के कंधों पर आ गई ।
जनप्रतिनिधियों ने की बच्चो के लालन पोषण के लिए सहायता की मांग:-पानी मे डूबने से राजूराम की मौत के बाद उसके तीनो नाबालिग बच्चो के लालन पोषण के लिए अब जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज उठाई है । मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी ने कहा कि जिला कलेक्टर के माध्यम से बच्चो के लालन पोषण की व्यवस्था को लेकर मांग करेंगे इसी तरह भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमन्त चौधरी व जाडन सरपंच पूनम देवी दायमा ने भी कहा कि इस तरह के संकट में हम सरकार के साथ भामाशाओ को भी प्रेरित कर इस परिवार की सहायता के लिए बात रखेंगे ।
Tags
marwarjunction