विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित




एक आईना भारत
पाली सिटी,

विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित


 पाली सिटी,चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एएनएम प्रशिक्षणार्थियों से पूछे स्तनपान संबंधी सवाल, विजेताओं को प्रदान किये प्रशस्ति पत्र
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को स्तनपान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान बुधवार को बांगड़ चिकित्सालय स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षणाधीन वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थियों के लिये स्तनपान पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
     सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने बताया कि पाली जिले में जनजागरण गतिविधियों के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण केन्द्र पर अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के लिये आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया गया,जिसमें स्तनपान के बारे में प्रश्न पूछे, जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया तथा प्रश्नों के उत्तर दिये। 
  एएनएमटीसी के प्रधानाचार्य केसी सैनी ने बताया कि स्तनपान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रशिक्षण केन्द्र की अंतिम वर्ष की प्रशिक्षणार्थी क्रमशः प्रमिला, कमला देवासी, अल्फिया बानो, तेजल वैष्णव, रेणुका, निरमा मेवाड़ा, दुर्गा कुमारी, विमला कुमारी, रीतु कड़ेला, पूजा डूडी, सुप्यार मावलिया द्वारा प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन्हें विजेता घोषित किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक श्रीमती लूसी चाको, श्रीमती जिस्मा जोन, पारसमल कुमावत, दिनेश कुमार, महेन्द्र कुमार का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
और नया पुराने