एक आईना भारत
पाली सिटी,
पाली शहर में 7 स्थानों पर आज होगा कोविड टीकाकरण
सभी स्थानों पर आज 18 प्लस एवं 45 प्लस के लोगों को लगेगी को-वैक्सीन
पाली सिटी,कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज गुरूवार को पाली शहर में 7 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज गुरूवार 5 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले समस्त लाभार्थियों तथा हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पाली शहर में लगने वाले सभी 7 सेशन साइटस पर को-वैक्सीन की वैक्सीन लगाई जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान आज गुरूवार को वैक्सीनेशन की उपलब्धता के देखते हुए निर्धारित स्थानों पर ही 18 से 44 आयुवर्ग के साथ 45 प्लस लोगों का आॅनसाइट पर आॅनस्पाॅट वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाली शहर में बांगड़ अस्पताल में संचालित हो रहे सखी सेंटर के समीप बूथ पर, बांगड़ अस्पताल के पीछे स्थित संचेती धर्मशाला, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर, हाउसिंग बोर्ड, मंडिया रोड, नाडी मोहल्ला, टैगोर नगर पाली मेें आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों पर पर 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों के साथ 45 प्लस से अधिक लोगों का आॅनसाइट पर ही रजिस्ट्रेशन कर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
Tags
pali