मारवाड जंक्शन में जुआ खेल रहे तीन जुआरीयों को किया गिरफ्तार




एक आईना भारत
पाली सिटी,,

मारवाड जंक्शन में जुआ खेल रहे तीन जुआरीयों को किया गिरफ्तार 

जुआ आशीयाय सामग्री व 5,760/- रूप्ये बरामद


पाली सिटी,पुलिस अधीक्षक महोदय पाली कालुराम रावत के आदेशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पाली डॉ. तेजपाल सिहं एवं डॉ. हेमन्त कुमार उप अधीक्षक सोजत के निर्देशन में मन थानाधिकारी मोहनसिंह उ.नि.पु. को आज थाना हाजा के आसूचना अधिकारी द्वारा प्राप्त ईतलानुसार कस्बा मावाड जंक्शन घोटाल जी रोड गौशाला के सामने बबुल की झाडियो में जुआ/सटा खेलने हुए तीन जुआरीयों को किया गिरफतार व 5,760/- रूप्ये एवं जुआ आशीयाय सामग्री की जब्त व मजमुन पर प्रकरण अन्तर्गत एक्ट में दर्ज किया गया।
और नया पुराने