एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी गिरपतार



एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी गिरपतार

जालौर  श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में लम्बे समय से फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर व विरेन्द्रसिंह राठौड वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन मे खम्माराम थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमा संख्या 145 दिनांक 27.03 . 2021 धारा 8/15 , 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सांचोर मे वांछित मुलजिम मोहनलाल पुत्र हरूराम जाति विश्नोई उम्र 38 साल निवासी सेड़िया पुलिस थाना करडा को दिनांक 03.08.2021 को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया । मुलजिम मोहनलाल को दिनांक 04.08.2021 को माननीय एसीजेएम कोर्ट सांचोर के समक्ष पेश किया जाएगा ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook