एक आईना भारत
पाली सिटी,,
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ''बा-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पाली सिटी,जिले की रानी पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद की महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ''बा-बापू वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत खौड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को रानी उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने कहा कि गांव में प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सारसंभाल करने की जिम्मेदारी के बारे में बताया साथ ही पेड़ पौधे हमे शुद्ध आक्सीजन प्रदान कराते हैं। वहीं रानी प्रधान श्याम कंवर मेड़तिया ने पेड़ पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग होना बताया। सरपंच दुर्गा दाधीच ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण जरूरी है।
गुड़ा एंडला थानाधिकारी रविंद्रपालसिंह राजपुरोहित ने जन औषधि आयुर्वेदिक काढ़ा एवं नीम गिलोय की उपयोगिता के बारे में बताया। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान नरेश जैन गणपतराज मेहता ने एक सौ ट्री गार्ड देने की घोषणा की।
इस मौके पर रानी तहसीलदार मादाराम, विकास अधिकारी आवडदान चारण, प्रधानाचार्य शांति चौहान, समाजसेवी गिरधारीसिंह बोलागुड़ा, रुपेश दाधीच, चौथाराम नागौरा, गणपतराज मेहता, ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह, मनीष मजूमदार, हेमंत कुमार दवे, मुकेश सीरवी समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Tags
pali