भागीरथ द्वारा ''बेटी बचाओ बेटी पढाओ'' लोगो युक्त मास्क का विमोचन




एक आईना भारत
पाली सिटी,

भागीरथ द्वारा ''बेटी बचाओ बेटी पढाओ'' लोगो युक्त मास्क का विमोचन


 पाली सिटी,''बेटी बचाओ बेटी पढाओ'' योजनान्तर्गत जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान व महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक भागीरथ द्वारा ''बेटी बचाओ बेटी पढाओ'' लोगो युक्त मास्क का विमोचन किया गया। 
सहायक निदेशक ने बताया कि जिलें के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिनों एवं विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के साथ-साथ ही लाईन विभागों में 16 हजार मास्क निःशुल्क वितरित किये जायेगे।
और नया पुराने