जिलास्तरीय अधिकारी उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र बनाने के कार्य को शीघ्र इसकी जमीन आवंटन




एक आईना भारत
पाली सिटी,

जिलास्तरीय अधिकारी उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र बनाने के कार्य को शीघ्र इसकी जमीन आवंटन


 पाली सिटीअतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य के निर्देशानुसार सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र बनाने के कार्य को प्राथमिकता से करें तथा शीघ्र इसकी जमीन आवंटन करवाना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने बताया कि उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र बनाना एक बजट घोषणा है तथा मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुए सभी अधिकारियों को यह कार्य उच्च प्राथमिकता देकर करना है। इस संबंध में जमीन आवंटन कर 2 सप्ताह में अग्रिम कार्रवाई की जाए तथा इस कार्य को फास्ट ट्रेक पर किया जाए। 
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से निकले प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी तथा प्रदूषण नियन्त्रण मंडल को मिलकर इस संबंध में पुख्ता कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व वाद को निस्तारित करने का कार्य गंभीरता से लें, इस संबंध में उचित रणनीति बनाई जाए तथा राजस्व विभाग इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि गैर खातेदारी भूमियों पर खातेदारी अधिकार देने से संबंधित लम्बित प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाए। 
उन्होंने निर्देश दिए कि जमाबंदी तथा गिरदावरी में होने वाले ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदनों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तथा इसका रियल टाइम विश्लेषण किया जाए। उन्होंने जिले में प्रचलित आम रास्तों का राजस्व अभिलेख अंकन, विभिन्न विभागों में भूमि आवंटन से संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण तथा डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉर्ड मॉनेटाइजेशन के अर्न्तगत भू अभिलेख कम्प्यूटरीकरण के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना) में पोर्टल पर लंबित अपीलों का निस्तारण शीघ्र हो तथा सिटीजन स्तर पर भी बकाया अपीलों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में एनएफएसए में नाम जोड़ने से पूर्व राशनकार्ड में दर्ज परिवार में सभी सदस्यों का आधार सीडिंग करवाना सुनिश्चित करें; साथ ही मल्टीपल यूज्ड आधार सीडिंग को भी समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जनाधार कार्ड से राशन कार्ड की मैपिंग कर जन आधार कार्डधारकों को राशन कार्ड के लाभ देने की कार्यवाही की जाए।
और नया पुराने