दसवीं बोर्ड में गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने किया कमाल



दसवीं बोर्ड में गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने किया कमाल


विधालय की बिटिया हिमांशी को मिले 99 प्रतिशत तो लक्ष्य टण्डन को मिले 96 प्रतिशत


विधालय में 8 बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक किये हासिल,विधालय परिवार ने किया सम्मान


मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के आऊवा गाँव मे स्थित गैलेक्सी इंटरनेशन स्कूल के बच्चो ने शुक्रवार को जारी हुए दसवीं बोर्ड के परिणामों में उच्च स्तर पर बाजी मारी । यहाँ विधालय की प्रतिभावान बालिका हिमांशी शर्मा ने विधालय में टॉप करते हुए 99 प्रतिशत अंक हासिल किया । हिमांशी देवली निवासी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा व मंजू शर्मा की पुत्री है हिमांशी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व स्कूल स्टाफ को दिया । इसी तरह विधालय के ही लक्ष्य टण्डन ने भी 96 प्रतिशत अंक हासिल किया आऊवा निवासी लक्ष्य टण्डन के पिता प्रशांत टण्डन व माता निकिता टण्डन स्वंय भी शिक्षक है ।टण्डन ने बताया कि वो आगे चलकर न्यायिक मजिस्ट्रेट बनना चाहते है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विधालय की उच्चतम व्यवस्था को दिया । विधालय की प्रधानाचार्य निकिता टण्डन ने बताया कि गैलेक्सी इंटरनेशन स्कूल में लगभग 8 बच्चो ने 90 प्रतिशत से ज्यादा के अंक हासिल किया है । विधालय स्टाफ की ओर से इन सभी बच्चो का माला पहनाकर सम्मान किया गया व  मिठाई खिलाकर भावी जीवन की बधाई दी गई म
और नया पुराने