सिटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है । कुछ देर पहले आज


एक आईना भारत
पाली सिटी 

सिटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है । कुछ देर पहले आज
*फिर टेंपो भी पलटा जिसमें माल भरा हुआ था ,बड़ी दुर्घटना टल गई टेंपो पलटी खाकर गिर गया। और ड्राइवर घायल हुआ तथा फैक्चर हो गया है।*
पिछले कई दिनों से प्रशासन और नगर परिषद को इस और आगाह किया जा रहा था परंतु  प्रशासन और नगर परिषद ने तुरंत ध्यान देते हुए ठीक नहीं करवाया इसके कारण लोगों को रोजाना परेशानी हो रही है और कई बड़ी दुर्घटनाये होने का अंदेशा भी संभव है। परेशान होकर समस्त टैक्सी चालक और टैंकर चालकों ने 2 घंटे से रोड को जाम कर रखा है
और नया पुराने