एक आईना भारत
पाली सिटी
*फिर टेंपो भी पलटा जिसमें माल भरा हुआ था ,बड़ी दुर्घटना टल गई टेंपो पलटी खाकर गिर गया। और ड्राइवर घायल हुआ तथा फैक्चर हो गया है।*
पिछले कई दिनों से प्रशासन और नगर परिषद को इस और आगाह किया जा रहा था परंतु प्रशासन और नगर परिषद ने तुरंत ध्यान देते हुए ठीक नहीं करवाया इसके कारण लोगों को रोजाना परेशानी हो रही है और कई बड़ी दुर्घटनाये होने का अंदेशा भी संभव है। परेशान होकर समस्त टैक्सी चालक और टैंकर चालकों ने 2 घंटे से रोड को जाम कर रखा है
Tags
pali