कोरोना ने सबको बहुत प्रभावित किया लेकिन अब थोड़ी राहत मिली है ईश्वर का शुक्रिया - सुमन राव
महिलाओं को स्वतंत्र होकर काम करने का दिया संदेश
मरूधर आईना /
राजसमंद के दो दिवसीय निजी दौरे पर आईडाना आई मिस इंडिया 2019 सुमन राव का कहना है कि कोरोना काल में बॉलीवुड, मॉडल, फैशन की दुनिया को काफी प्रभावित किया l सुमन राव बताती है कि मैं भी लॉकडाउन के दौरान पूरे परिवार के साथ आइसोलेशन मे रही एवं पूरा समय परिवार के साथ बिताया जिसमें कई नई नई चीजें डांस, एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन की एवं बताया कि परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिला l कोरोना मैं हमने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को खोया है पर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया कि भगवान ने फिलहाल कोरोना से दुनिया को थोड़ा बाहर निकाला हैl
सुमन ने आईडाना में अपने प्रोजेक्ट प्रगति सेंटर पर जाकर भी महिलाओं से मिली एवं उनके साथ समय बिताया एवं महिलाओं को स्वतंत्र होकर काम करने का संदेश दियाl एवं महिलाओं के लिए कहा कि महिलाएं जो काम कर रही हैं वह करते रहें अपने आप पर भरोसा कम न करें l महिलाओं के प्रगति सेंटर पर महिलाओं की खुशी एवं आत्मविश्वास देखकर सुमन राव ने खुशी जताई एवं कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क आदि का ध्यान रखने का भी आग्रह किया l
Tags
rajsamand