भारत की आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन



एक आईना भारत

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन

जोधपुर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित आईसीआईसीआई आरसेटी फलोदी द्वारा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र फलोदी  से डॉ. अंजुला जी आसदेव , महिला एंड बाल विकास से महिला सुपरवाइजर  वैशाली जी अग्रवाल और राजीविका फलोदी से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सौम्या जी चौहान उपस्थित थे। इसमें आरसेटी की  ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग की महिलाओं ने भाग लिया जिसमें महिलाओं की ग्रुप सौंदर्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और डॉ.आसदेव ने जिला उद्योग केंद्र द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न लोन योजना के बारे में बताया और स्वयं सहायता समूह के बारे में भी जानकारी दी गई। अंत में आरसेटी फलोदी के प्रशिक्षण समन्वयक अरुण चौधरी ने सबको धन्यवाद दिया , और मोबिलाइजर रावल चंद आगामी शुरू होने वाले प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, सेल फोन रिपेयरिंग एंड सर्विस , महिला सिलाई आदि प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दें , इस मौके पर धीरेंद्र व्यास, जितेंद्र, नसरुद्दीन गोरी और मास्टर ट्रेनर रक्षा जैन आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने