सैन समाज ने वैक्सिनेशन शिविर करवाने पर चिकित्सक अधिकारियों का किया सम्मान



एक आईना भारत

सैन समाज ने वैक्सिनेशन शिविर करवाने पर चिकित्सक अधिकारियों का किया सम्मान

जोधपुर कोरोना की इस महामारी मे लोगों को कोविड के टीकाकरण के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी टीका नहीं लगवा पाते हैं. ऐसी ही समस्या का सामना सैलुन व्यवसायीयो को करना पड़ रहा था. मिडीया प्रभारी प्रवीण खिच्ची तनावड़ा  ने बताया कि तब क्षौरकार संस्था बासनी के अनुरोध पर  डा. जोगेश्वर प्रसाद नारवार ( सयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर ) व डा. मोहनदान देथा ( खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार सालावास, लुणी ) आपने सैलून कर्मियों के लिए अलग से वैक्सिनेशन शिविर आयोजित करवाया. क्षौरकार संस्था बासनी अध्यक्ष रामसा वीरा भाटी ने डा. जोगेश्वर प्रसाद नारवार व डा. मोहनदान देथा का साफा, दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह् भेट कर सम्मान किया गया. चिकित्सा अधिकारियों ने सैन समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही सैन समाज के लिए दुसरी डोज का वैक्सिनेशन शिविर आयोजित करवाया जाएगा. ईस अवसर पर कवरलाल परिहार, बाकांराम टाक, स्वरुप सोलंकी, मनोहर बणवैरू, दिनेश चौहान शेखासर,डुगंर खिच्ची ,अभिषेक सैन, लक्ष्मण उटाम्बर सहित कई लोग मौजुद रहे है।
और नया पुराने