विद्यालय में भामाशाह गोपाराम देड़ू ने पानी सिंचाई पदृति भेट
byEk Aaina Bharat-
विद्यालय में भामाशाह गोपाराम देड़ू ने पानी सिंचाई पदृति भेट
एक आईना भारत/बम्बोर
प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह के अनुसार आज राजकीय उच्च प्राथमिक बांबू की ढाणी अजीत नगर बावरली में स्थानीय भामाशाह गोपाराम बेडू वार्ड पंच द्वारा विद्यालय में पौधे को पानी पिलाने के लिए ड्रिप सिस्टम बूंद बूंद सिंचाई पदृति भेट किया इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष बेनाराम, छैलसिंह चंद्रप्रकाश आशा एवं किरण बाला उपस्थित थे विद्यालय में लगभग 200 पौधे एवं जॉब लगी हुई है पूर्णा काल में पेड़ पौधों की महत्वता को समझते हुए भामाशाह स्थानीय वार्ड पंच ने पेड़ पौधे को पानी पिलाने के साथ वृक्षों के संरक्षण का जिम्मा लेकर एक नई पहल शुरू की विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त करता है