लिबर्टी विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों का हुआ सम्मान,किया पौधारोपण
अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है लिबर्टी संस्थान:-जैन
मारवाड़ जंक्शन:-निकटवर्ती जोजावर स्थित लिबर्टी पब्लिक सेकंडरी विद्यालय में कक्षा दशम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दशम बोर्ड परीक्षा परिणाम उपरांत छात्रों का स्नेह मिलन,सम्मान समारोह व विदाई कार्यक्रम हुआ जिसमें संस्था निदेशक राकेश जैन ,संस्था सचिव विनोद जैन की अगुवाई में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माँ शारदे की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात संस्था निदेशक द्वारा कक्षा दशम के छात्रों का माल्यार्पण किया गया ,शगुन स्वरूप प्रत्येक को श्री फल भेंट किया गया व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।अवसरानुकूल छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में अपनी स्मृति हेतु पौधरोपण कर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया ।निदेशक राकेश जैन ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा पौधरोपण का जो ऐतिहासिक कार्य हुआ वो अविस्मरणीय व प्रेरणादायक है जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिबर्टी संस्थान अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है उन्होंने कहा कि इस संस्था का हर एक शिक्षक बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन रूप से तैयार करने की कोशिश कर रहा है । कार्यक्रम प्रभारी भरत डी जोशी ने सफल संचालन किया ।इस अवसर पर मनोज सिसोदिया,डिम्पल कंवर,संदीप गर्ग,दीपक वैष्णव ,मिथिलेश राठौड़, नीलिमा,वंदना ,नारायण लाल मीणा,बाबूलाल ,सुरेंद्र के अलावा ग्राम के गणमान्य शैतान सिंह,रमेश सुरेलिया,मिठूसिंह, विनोद सेन इत्यादि उपस्थित हुए।
Tags
marwarjunction