आरपीएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आहोर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
आहोर उपखंड अधिकारी को आरपीएससी मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर क्षात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन ने गुरुवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों सहित मुख्यमंत्री के नाम आहोर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में बताया गया की RAS भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं नित्य प्रति उद्घाटित हो रही हैं। पहले RPSC का एक कर्मचारी आयोग के एक सदस्य के नाम पर 23 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया। शिक्षा मंत्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा पर उनके रिश्तेदारों को साक्षात्कार में लिखित परीक्षा से दुगुने नंबर दिलवाने का आरोप व उनके OBC प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता पर भी प्रश्न उठाये गये । उसके बाद पिछले दिनों जोधपुर में 20 लाख के साथ साक्षात्कार में रिश्वत का लेन देन करने वाले दलाल पकड़े गये। इन सब घटनाओं ने राज्य को प्रशासनिक अधिकारी उपलब्ध करवाने वाली सर्वोच्च संस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। राज्य की प्रशासनिक मशीनरी की संपूर्ण चयन प्रक्रिया संशय के घेरे में आ गई है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाला सामान्य विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में निराशा व्याप्त है। इन सब परिस्थितियां से सरकार और उसके प्रशासन की विश्वसनीयता के लिए गंभीर आक्षेप बताया। इस अविश्वास, संशय और निराशा के वातावरण को दूर करने के लिए RAS 2018 की संपूर्ण प्रक्रिया की न्यायिक जांच करवा कर जिम्मेदार दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आहोर उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रहलादसिंह रामा, जब्बरसिंह शंखवाली, हितेंद्रसिंह बिठिया, महेंद्रसिंह जोगावा, करणसिंह मोरुआ,राणसिंह सराना, श्रवणसिंह राजनवाडी, सूरजसिंह ऊन,
करणसिंह थांवला, नरपतसिंह सुगालिया, भगवतसिंह कंवला, अमरसिंह सामुजा, सुरेंद्रसिंह डुडसी,सतपाल सिंह, शेशकरण,श्रीपाल सिंह, भरतसिंह, भगवत सिंह निम्बला, अमरसिंह, गौरव चंपावत और ललितसिंह जोगावा,वागसिह पाचोटा सहित कई युवा उपस्थित रहे।
Tags
ahore
