स्तनपान के बारे में किया जागरूक विश्व स्तनपान सप्ताह
जालोर विश्व स्तनपान सप्ताह की निरंतरता में आज गुरुवार को सीएलएमसी (व्यापक स्तनपान प्रबंधन केंद्र) डा मुकेश चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा रमाशंकर भारती द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर में स्तनपान संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में डा मुकेश चौधरी द्वारा एएनएम को स्तनपान के बारे में जानकारी देते हुए सरकार द्वार चलाई जा रही इस मुहिम सीएलएमसी में उन बच्चो को मां का दूध उपलब्ध करवाया जाता है जो बच्चे किसी कारण वश मां के दूध से वंचित रह जाते है। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को स्तनपान संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हुए आमजन में फैली भ्रांतियों को दूर करने की शपथ दिलवाई गई। डा कुमार ने बताया की सरकार को इस पहल से आज अस्पतालों के अंदर डिब्बे का दूध पूर्णतया बंद हो गया है। स्तनपान संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीएलएमसी स्टाफ द्वारा उसका उचित समाधान किया जाता है। बच्चे को दूध पिलाने की सही स्थिति और जुड़ाव के बारे में माताओं को समझाया जाता है और 6 माह तक केवल मां का ही दूध पिलाने फिर कम से कम 2 साल तक पूरक आहार के साथ मां का दूध पिलाने की जानकारी भी दी जाती है। सीएलएमसी केंद्र 365 दिन बिना किसी शुक्ल बिना अवकाश के 5 बजे तक खुला रहता है ।कार्यक्रम के दौरान सीएलएमसी स्टाफ नीतू गर्ग, उषा सोलंकी, उषा खेदड़ एवं कई जन मौजूद थे।
Tags
jalore