साले मोहम्मद मंत्री राजस्थान सरकार का जालोर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत



साले मोहम्मद मंत्री राजस्थान सरकार का जालोर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

मरुधर इंडिया 
आहोर
 
अल्पसंख्यक मामलात,जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री, पोकरण विधायक साले मोहम्मद  के जालोर आगमन पर कानाराम सिंघल जिलाध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस जालोर द्वारा  माला पहनाकर बहुमान किया।
कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में अल्प संख्यक मामलों पोर्टल जनसंपर्क के साथ नरेगा मजदूर वर्ग जो अपने कार्य के बाद राशि के लिए चक्कर काट रहे है लोगों के समस्या के निराकरण  सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
जिलाध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस कानाराम सिंघल ने बताया कि आपका जनता के बीच अपनापन और कार्यकर्ताओं के बीच मिलनसार कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति नई शक्ति का संचार करेगा।
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्त्ता समेत अन्य मौजूद रहे ।
और नया पुराने