प्रत्येक टीबी रोगी को मिले निक्षय पोषण योजना का लाभ
जालोर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से निजी चिकित्सालय में भ्रमण कर निक्षय पोर्टल, पीपीएसए राजस्थान योजना एवं टी.बी आरोग्य साथी एप के बारे में जानकारी दी गई।जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुरेश कुमार के निर्देशानुसार भीनमाल खंड के निजी चिकित्सालय भास्कर हॉस्पिटल, चौधरी भूपेंद्र हॉस्पिटल, आस्था हॉस्पिटल, नवकार हॉस्पिटल, त्रिवेणी हॉस्पिटल आदि चिकित्सालय का भ्रमण कर उपचारित क्षय रोगीयों की सूचना निक्षय पोर्टल पर अपडेट करने, पीपीएसए योजना के तहत निजी चिकित्सक एवं चिकित्सालय को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में एवं टीबी आरोग्य साथी एप के माध्यम से क्षय रोगीयों को घर बैठे प्राप्त होने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बेग ने बताया कि भ्रमण के दौरान उपचारित टीबी रोगीयों की आवश्यक सूचनाओं जैसे युडीएसटी जांच, एचआईवी, मधुमेह जांच, बैंक सूचना, आउटकम आदि गतिविधियों को निर्धारित समय में निक्षय पोर्टल पर अपडेट करने संबधित जानकारी दी गई साथ ही उक्त गतिविधिया संम्पादित करने पर पीपीएसए योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एवं निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगीयों को दी जाने वाली पोषण राशि के बारे मंे जानकारी दी गई, साथ ही समस्त टीबी रोगियो की बैंक सूचना निक्षय पोर्टल में अपडेट करने को कहा ताकि प्रत्येक टीबी रोगी निक्षय पोषण योजना से लाभान्वित हो सके। प्रत्येक टीबी रोगी को टीबी आरोग्य साथी एप डाउनलोड करवाने एवं एप की विभिन्न सुविधाओं से लाभांवित होने संबधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला पीएमडीटी समन्वयक सुरेश कुमार एवं क्षय पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार मीणा मौजुद थे।
Tags
jalore