राजस्थान स्टेट ओपन में 582 छात्र छात्राये ले रहे है ज्ञान



राजस्थान स्टेट ओपन में 582 छात्र छात्राये ले रहे है ज्ञान


विभिन्न गांवों से पहुंचने वाली 300 से अधिक बालिकाओं व महिलाओ की सुरक्षा के लिए भी बनाई रणनीति


मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में इन दिनों राजस्थान स्टेट ओपन के तहत कक्षाएं लगाई जा रही हर जिसमे बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व कई महिलाएं भी इन कक्षाओं में सम्मलित हो रहे है । प्राचार्य भंवरसिंह राजपुरोहित व परीक्षा प्रभारी रमेश कुमार साहू ने बताया कि इस वर्ष स्टेट ओपन के तहत 10 वी व 12 वी में कुल 582 छात्र छात्राएं भाग ले रहे है जिसमे से 400 के लगभग उपस्थिति दर्ज हो रही है । यहाँ दसवीं व बाहरवी की अलग अलग कक्षाओं का संचालन किया है रहा है जिसमे सम्बंधित विषयो पर अलग अलग अध्यापक इन छात्र छात्राओं के समस्या समाधान कर रहे है व उस विषय के बारे में जानकारी भी दे रहे है । यहाँ लगभग पूरे मारवाड़ ब्लॉक से आने वाले इन छात्र छात्राओं के लिए विधालय प्रशासन भी मुस्तेद नजर आ रहा है यहाँ विधालय में व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद नजर आ रही है ।


300 से अधिक महिला व छात्राओं की सुरक्षा के लिए बनाई विशेष नीति:-यहाँ स्थानीय विधालय में चल रही स्टेट ओपन की कक्षाओं में क्षेत्र भर से 300 से अधिक महिला व बालिकाएं भाग ले रही है यहाँ वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए दूर दराज से आने वाली इन महिला व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्राचार्य भंवरसिंह राजपुरोहित व प्रभारी रमेश साहू द्वारा विशेष नीति बनाई गई है इन्होंने बताया कि कक्षा समाप्त होने से पहले अगर कोई महिला या बालिका किसी कार्य से स्कूल से घर जाना चाहे तो पहले उसके परिजनों से दूरभाष के माध्यम से बात कर उसे घर भेजने की जानकारी दी जा रही है इसके साथ ही बालिकाओ को पुलिस के नम्बर भी दिए गए है कि किसी प्रकार से कोई परेशान करे या कोई समस्या हो तो इस नम्बर पर बात कर जानकारी दे सकते है इसके अलावा विशेष दिनों के लिए भी पेढ सहित अन्य व्यवस्था कर एक महिला अध्यापिका को नियुक्त किया गया है ।


स्कूल छोड़ चुके अधिकतर व्यक्ति स्टेट ओपन के तहत देते है परीक्षा:-इस स्टेट ओपन परीक्षा के तहत स्कूल छोड़ चुके अधिकतर व्यक्ति इस परीक्षा में भाग लेते है इनके लिए 15 दिन की विशेष कक्षाओं के आयोजन होता है जिसके तहत अब 23 अगस्त से 6 सितंबर तक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है ।
और नया पुराने